महिला विभाग –
- पीड़ा रहित प्रसव, सामान्य प्रसव, आसामान्य प्रसव, सीजेरियन सैक्शन, स्त्री रोगों के समस्त आपरेशन, इन्फर्टीलिटी क्लीनिक (निःसन्तान दम्पत्तियों के लिए) गर्भपात व परिवार नियोजन एवं बिना चीरे के आपरेशन।
- ट्रांस वेजाइनल अल्ट्रासोनोग्राफी (अन्दरूनी अल्ट्रासाउण्ड), फीटल टोकोकार्डियोग्राफी (अति सुरक्षित प्रसव के लिए आधुनिकतम तकनीक),कृत्रिम गर्भाधान, अन्दरूनी जख्मों की बिजली की सिकाई (कौट्री)।
- कोल्पोस्कोपी – लैप्रोस्कोपिक सर्जरी ( दूरबीन विधि द्वारा आपरेशन), सभी प्रकार के टीके उपलब्ध
- अत्याधिक महावारी रोकने के लिए आधुनिकतम अमेरिकन पद्धति/यूटेराइन बैलून थिरैपी
- सभी विधियों द्वारा बच्चेदानी निकालने की सुविधा ( वैजाइनल/ऐबडोमीनल/लैप्रोस्कोपिक)
- बिना आपरेशन महावारी की समस्या से छुटकारा, न ज्यादा दवाओं का झंझट, न टांका, न चीरा।